B-TAG Coaching Classes पर आपका स्वागत है। हिन्दी में टैली सीखने (To Learn Tally in Hindi) के लिये www.btag.in पर आपको टैली की बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी मिलेगी। www.btag.in पर आप घर बैठे निःशुल्क टैली सीख सकते हैं।
यहाॅं आपके लिये टैक्स्ट मटेरियल के साथ विडियो ट्यूटोरियल भी उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आपको टैली सीखने में बहुत मदद मिलेगी।
यदि आप टैली अकाउंटिंग के व्यवसाय को अपनाना चाहते हैं या अपने व्यापार/व्यवसाय की अकाउंटिंग एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट की तरह करना सीखना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं। यहाँ कम्प्यूटराईज़्ड अकाउंटिंग – टैली (Computerized Accounting – Tally) और मैन्युअल अकाउंटिंग (Manual Accounting) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को डिटेल में प्रेक्टिकल उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया है।
यहाँ पर आपको टैली के सभी टॉपिक्स तो मिलेंगे ही साथ ही प्रैक्टिस क्वेस्शन्स (Practice Questions) भी मिलेंगे जिससे कि आप अपने सीखे गए ज्ञान को जाँच सकें।