हेलो दोस्तों उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे और अपने RS-CIT कोर्स को पूरा करने के साथ साथ RS-CIT एग्जाम की भी तयारी कर रहे होंगे आज हम आपको कंप्यूटर के RS-CIT iLearn Assessment 5 2023 के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताने वाले है जो की हर बार RS-CIT के होने वाले एग्जाम में पूछे जाते है |
परीक्षा में कुल 35 प्रश्न होते है प्रत्यक प्रश्न 2 नंबर का होता है,हमारा मकसद यह है की आप 35 के 35 प्रश्न उत्तर को एक दम सही करके परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाए |
वैसे आपको पता होगा की RS-CIT Main एग्जाम से पहले RS-CIT iLearn Assessment 4 2023 एग्जाम होते है तो आइए आपकी तयारी को और अच्छा बनाने के लिए हम आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लाए है, जिन्हे आप निचे देख सकते है |
यहां पर आपको RS-CIT के I Learn Assessment जो प्रश्न पूछे जाते है वो आपको यहां उपलब्ध मिलेंगे, वैसे तो अस्सेस्मेंट में 10 प्रश्न पूछे जाते है, आपको यह प्रश्नो का समूह उपलब्ध करा रहे है जिन्हे पढ़कर आप असेसमेंट में पूछे जाने वाले सारे प्रश्नो के उत्तर एक दम सटीक और सही दे सकते है |
Read Also:- Best Computer Coaching Classes in Bhilwara – Jaisana Computer Coaching Classes 2023
1. भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक वित्तीय सेवायें किफायती तरीकों से पहुँचें योजना का नाम क्या है?
- जनधन योजना
- आवास योजना
- उर्जा विकास योजना
- इनमे से कोई नहीं
2. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking)/ नेट बैंकिंग (Net Banking) के उपयोग हेतु क्या आवश्यक है?
- उपयोगकर्ता आईडी (User ID)/ यूजरनेम (Username)
- पासवर्ड (Password)
- उपयोगकर्ता आईडी (User ID)/ यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password)
- इनमे से कोई नहीं
3. प्रधान मंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई?
- सितम्बर 2014
- सितम्बर 2015
- अगस्त 2015
- अगस्त 2014
4. भामाशाह सक्षम बैंक खाता (Bhamashah Enabled Bank Account) की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गयी?
- वर्ष 2008
- वर्ष 2015
- वर्ष 2014
- वर्ष 2016
RS-CIT iLearn Assessment 5
5. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
- SBI Buddy
- PayTM
- BHIM
6. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?
- एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा कवर
- 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट (overdraft) सुविधा
- 30,000 / – रुपये का जीवन बीमा कवर
- दिए गये सभी
7. ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहकों को क्या फायदा हो सकता है?
- कहीं भी, किसी भी समय (24×7) बैंकिंग
- घर से बैठे-बैठे यूटिलिटी बिल (utility bill) भरना और कई अन्य सेवाओं का लाभ लेना
- कम समय की लागत
- दिए गये सभी
8. ऑनलाइन/डिजिटल भुगतान (Online/Digital Payment) के माध्यम हैं?
- क्रेडिट कार्ड (credit card)
- नेट बैंकिंग (net banking)
- डेबिट कार्ड (debit card)
- दिए गये सभी
9. वर्णित चित्र किस योजना को दर्शाता है?
- भामाशाह योजना
- आवास योजना
- जनधन योजना
- इनमे से कोई नहीं
10. निम्न उदाहरण हैं |
- मोबाइल वॉलेट (Mobile Wallet) के
- डेबिट कार्ड (debit card) के
- क्रेडिट कार्ड (credit card)
- इनमे से कोई नहीं
11. नीचे दर्शाए गये चित्र में किस प्रकार से transaction किया जा रहा है?
- Net Banking से payment
- Credit Card से payment
- Debit Card से payment
- इनमे से कोई नहीं
12. निचे दर्शाए गये चित्र में किस प्रकार से transaction किया जा रहा है?
- Debit Card से payment
- Credit Card से payment
- Net Banking से payment
- इनमे से कोई नहीं
13. यह किसके द्वारा बनाया गया है?
- राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI-National Payment Corporation of India)
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India)
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India)
- इनमे से कोई नहीं
14. निचे दर्शाये गये चित्र किसको इंगित करता है?
- ITGK Code
- QR Code
- Bar Code
- इनमे से कोई नहीं
15. दर्शाये गये मशीन का नाम क्या है?
- पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन (Point of Sale machine)
- प्रिंटिंग मशीन (Printing Machine)
- फैक्स मशीन (FAX Machine)
- इनमे से कोई नहीं
Jhujhar Singh Bhati is the founder and lead trainer at B-TAG Coaching Classes in Bhilwara, Rajasthan. With years of experience in the education sector, Jhujhar is passionate about empowering students and professionals through top-quality training in IT, accounting, and academics. His personalized approach to teaching and commitment to excellence have transformed the lives of many students, helping them achieve their academic and career goals. Dedicated to continuous learning and innovation, Jhujhar aims to create a nurturing environment where every learner can thrive and succeed.