हेलो दोस्तों उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे और अपने RS-CIT कोर्स को पूरा करने के साथ साथ RS-CIT एग्जाम की भी तयारी कर रहे होंगे आज हम आपको कंप्यूटर के RS-CIT i Learn Assessment 2 के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताने वाले है जो की हर बार RS-CIT के होने वाले एग्जाम में पूछे जाते है |
परीक्षा में कुल 35 प्रश्न होते है प्रत्यक प्रश्न 2 नंबर का होता है,हमारा मकसद यह है की आप 35 के 35 प्रश्न उत्तर को एक दम सही करके परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाए |
वैसे आपको पता होगा की RS-CIT Main एग्जाम से पहले कंप्यूटर के RS-CIT i Learn Assessment 2 एग्जाम होते है तो आइए आपकी तयारी को और अच्छा बनाने के लिए हम आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लाए है, जिन्हे आप निचे देख सकते है |
यहां पर आपको RS-CIT के iLearn Assessment जो प्रश्न पूछे जाते है वो आपको यहां उपलब्ध मिलेंगे, वैसे तो अस्सेस्मेंट में 10 प्रश्न पूछे जाते है परहुं आपको यह 16 प्रश्नो का समूह उपलब्ध करा रहे है जिन्हे पढ़कर आप असेसमेंट में पूछे जाने वाले सारे प्रश्नो के उत्तर एक दम सटीक और सही दे सकते है |
1. चित्र में दर्शाये गये Component का नाम बतायें?
- ROM (रोम)
- Pen Drive (पेन ड्राइव)
- Hard Drive (हार्ड ड्राइव)
- CD Drive (सी.डी. ड्राइव)
2.ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सुचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है ?
- ROM
- मुख्य मेमोरी
- कैश मेमोरी
- रजिस्टर
3. डेज़ी व्हील प्रिंटर का ______ एक प्रकार है |
- लेज़र प्रिंटर
- मैन्युअल
- मैट्रिक्स प्रिंटर
- इम्पैक्ट प्रिंटर
4. निम्न में से कौनसी मेमोरी अस्थिर(Volatile) प्रकृति की है|
- RAM
- EPROM
- ROM
- PROM
5.चित्र में खाली स्थान को भरें |
- हार्ड ड्राइव
- स्पीकर
- मॉनिटर
- माउस
6. निम्नलिखित में से जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफ़िक्स का उत्पादन करता है ?
- इंक जेट प्रिंटर
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- लेज़र प्रिंटर
- प्लॉटर
7. डीपीआई (DPI) का विस्तृत रूप (Complete Form) है ?
- प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉट्स (Dots printed per unit time)
- डॉट प्रति वर्ग इंच (Dots per square inch)
- डॉट प्रति इंच (Dots per Inches)
- उपरोक्त सभी (All of the above)
8. निम्न में से कौन एक डेटा भंडारण (Data Storage) डिवाइस है?
- माउस
- मॉनिटर
- हार्ड ड्राइव
- स्पीकर
9. कंप्यूटर के साथ संयोजन (Conjunction) में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर टोनर (Dry Ink Powder) का उपयोग करता है ?
- थर्मल प्रिंटर
- डेज़ी व्हील प्रिंटर
- लेज़र प्रिंटर
- लाइन प्रिंटर
10. आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन से क्या मतलब है|
- प्रोसेसर विनिर्देश
- मेमोरी क्षमता
- हार्ड डिस्क Specification
- उपरोक्त सभी
11.दर्शाये गये चित्र में Devices को किस श्रेणी में रखा गया है |
- आउटपुट डिवाइसेस
- इनपुट डिवाइसेस
- दोनों इनपुट डिवाइसेस और आउटपुट डिवाइसेस
- इनमे से कोई नही
12.चित्र के सन्दर्भ में खाली स्थान भरें |
- RAM (रैम)
- Hard Drive (हार्ड ड्राइव)
- ROM (रोम)
- DVD (डी.वी डी)
13.एक ऑप्टिकल इनपुट देवीचे जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन और पड़ता है|
- ऑप्टिकल स्कैनर
- मैग्नेटिक टेप
- पंचड कार्ड रीडर
- OMR
14.Worm Disk का अर्थ क्या है?
- Write Once Record Many
- With One Record Many
- Write One Read microphone
- Write Once Read Many
15. निम्न में से कौन एक डेटा भंडारण (Data Storage) डिवाइस है?
- हार्ड ड्राइव
- माउस
- मॉनिटर
- स्पीकर
Read Also:- Best Online Coaching Classes in Bhilwara – Jaisana Computer Institute 2023/
Show Answer16.निम्न में से कौनसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है ?
- ईपीरोम (EPROM)
- स्टैटिक रैम (Static RAM)
- डायनामिक रैम (Dynamic RAM)
- रोम (ROM)
FAQ’s
प्रमाणपत्र प्राप्त करने का उद्देश्य निश्चित रूप से पूर्णता का प्रमाण प्राप्त करने से कहीं अधिक है क्योंकि यह छात्रों के कौशल में सुधार करने का काम करता है । प्रमाणपत्रों का बहुत महत्व है क्योंकि वे ऑनलाइन शिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे उपलब्धि के ठोस सबूत के रूप में काम करते हैं।
डिग्रियाँ आम तौर पर व्यक्तियों को प्रमाणपत्रों की तुलना में अधिक गहन ज्ञान प्रदान करती हैं । प्रमाणपत्र कार्यक्रम आमतौर पर छात्रों को उस कैरियर क्षेत्र से संबंधित विशिष्ट और व्यावहारिक कौशल सिखाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Jhujhar Singh Bhati is the founder and lead trainer at B-TAG Coaching Classes in Bhilwara, Rajasthan. With years of experience in the education sector, Jhujhar is passionate about empowering students and professionals through top-quality training in IT, accounting, and academics. His personalized approach to teaching and commitment to excellence have transformed the lives of many students, helping them achieve their academic and career goals. Dedicated to continuous learning and innovation, Jhujhar aims to create a nurturing environment where every learner can thrive and succeed.