how to create website in free | फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए | 2023 

how to create website in free | फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए 2023 

आज के समय में इंटरनेट से लगभग सभी लोग परिचित है यदि हमे किसी चीज को समझना हो तो आज कल सभी लोग उसे इंटरनेट पर सर्च करते है जिस साइट पर आपको जानकारी मिलती है उसे वेबसाइट कहा जाता है, बहुत से लोगो के मन में यह विचार आता है की यह वेबसाइट कैसे बनती है?  इसको बनाने में कितना समय लगता है? एक इंटरनेट यूजर होने के नाते आप ने बहुत सारी वेबसाइट देखि होगी लेकिन क्या आपको पता है की यह वेबसाइट कैसे बनाई जाती है 

अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो चिंता न करे आज हम आपको वेबसाइट कैसे बनाते है ? फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है ? इन सभी के बारे में आज हम बात करने वाले है तो चलिए शुरू करते है आज का टॉपिक website kaise banaye ? 

Website कैसे बनाए

Website क्या है ?

हम पहले वेबसाइट क्या है इसको समझते है,एक website एक webpage का कलेक्शन होता है, webpage वो होता है जिसको आप अपनी स्क्रीन पर देखते है वेबसाइट में text,  color,animation, photos and sound मुख्य रूप से होते है जब कोई व्यक्ति आपको अपना web address देता है तो उसे सर्च करने के बाद आप उस साइट के होम  पेज पर पहुँच जाते है, एक वेबसाइट पर एक या फिर बहुत से पेज होते है इन साइट के डेवलपर या इसके मालिक पर निर्भर करता है 

Website कैसे बनाते है ?

वेबसाइट को एक बार डिज़ाइन करने कन्टेन्ट लिखने के बाद वेबसाइट को launch  कैसे करें उसे Internet में Host कैसे करना है क्युकी इन सब की जानकारी आपको कम है इसलिए आपको इन सभी के बारे में जानकारी लेकर इसे सीखना पड़ेगा  website को लॉन्च करने से पहले आपको यह चेक कर लेना है की आपकी वेबसाइट पूरी तरह से optimised है या नहीं क्युकी optimised वेबसाइट पर ही visitors अट्रेक्ट होते है 

वेबसाइट बनाने के लिए निचे दिए हुए steps को follow करें 

  • एक domain को सेलेक्ट कर और register करे 
  • अपने हिसाब से सही web Hosting को ढूंढे फिर उसे chose करे और फिर उसे खरीद ले 
  • Domain और hosting को जोड़े.
  • वेबसाइट फाइल कि एक backup कॉपी तैयार करे 
  • अपनी वेबसाइट को ठीक तरिके से organize करे  
  • sitemap का सही तरह से implement करे 
  • अपनी website को अलग अलग ब्राउज़र पर Try कर ले की वह ठीक से रन कर रही है या नहीं 
  • website analytic को install करे  
  • इस बात का ध्यान रखे की SEO Code जिसका आप यूज़ करे वो frendlie हो 
  • website analytic को install करे 

फ्री में website कैसे बनाए 2023 ?

अगर आप यह जानना चाहते है की अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाए वो भी फ्री में तो आप आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते है ऐसी कई वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन Platform करती है जिससे आप बिना कोडिंग का इस्तेमाल किये वेबसाइट बना सकते है 

मेने यह निचे कुछ वेबसाइट लिखी है जिसपे आप register करके उनके website builder का यूज़ करके अपनी वेबसाइट बना सकते हो 

  1. www.wix.com
  2. www.websitebuilder.com
  3. www.sitey.com 
  4. www.webly.com 

Read Also: https://btag.in/best-it-company-in-bhilwara/

Website कितने प्रकार की होती है ?

वेबसाइट कई प्रकार की होती है जो की अलग अलग काम करती है कुछ वेबसाइट के प्रकार निचे दिए हुए है जिससे आप बेहतर समझ पाएगे

Website कितने प्रकार की होती है ?
SR.No. Types of Website 
1Search engine website 
2Informational website 
3Online Dairies website 
4Movies website 
5Hotel  website 
6E- Commerce website 
7Company website 

फ्री Website को Professional वेबसाइट कैसे बनाए ?

आप अपनी Website बना लेने की बाद आपको आपकी वेबसाइट सिंपल सी दिख रही होगी ऐसी वेबसाइट पर लोग जल्दी से अट्रेक्ट नहीं होते है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को थोड़ा Professional बनाना होगाा जिससे ज्यादा लोग विजिट करे और पसंद करे तो आइये जानते है अपनी वेबसाइट को कैसे Professional  बनाये 

Step.1  अपनी Website को Professional बनाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर theme लगाना होगा आपको फ्री में Theme गूगल पर सर्च करने पर मिल जाएगे आप वहा से download करके इसे लगा सकते है 

Step.2  Website पर थीम लगाने के बाद उसे costmize करना होगा क्युकी उसमे से कुछ फालतू चीजे हटा क्र जरूरी चीजे Add करनी पड़ेगी 

Step.3  इसके बाद आपको Meanu बनाना होगा और उसमे Catgory add करनी पड़ेगी  इसी के साथ Social shering बटन लगाना होगा 

Step.4  आपको अपनी वेबसाइट को online apps पर hendal करना होगा online app ( facebook twitter Instagram Quora )आदि सभी पे अपनी website पर accounts की लिंक लगानी होगी अगर आप ज्यादा ऑनलाइन active नहीं रहते है तो यह जरूर करे 

Step.5  इसके बाद आपको ज्यादा से ज्यादा Content अपनी Website पर Publish करने है,फिर गूगल एड्स से Aprovel लेके अपनी website पर Ads लगाए ये सब करने के बाद आपकी वेबसाइट एक दम Professional लगने लगेगी |

FAQS :-

क्या मैं फ्री में अपनी खुद की वेबसाइट क्रेट कर सकता हूं?

जी हाँ, आप Blogger, WordPress, Six बहुत से ऐसे फ्री प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपने लिए फ्री वेबसाइट बना सकते है|

गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

अपनी Business Profile पर जाएं.अपनी प्रोफ़ाइल ढूंढे
प्रोफ़ाइल में बदलाव करें कारोबार की जानकारी को चुनें. …
सबसे ऊपर मौजूद, संपर्क करें टैब चुनें.
“नई वेबसाइट” में जाकर, शुरू करें को चुनें.
इसके बाद खुलने वाले पेज पर, अपनी साइट बनाएं

वेबसाइट कोन डिज़ाइन कर सकता है ?

एक वेब डिज़ाइनर वेबसाइट का लेआउट और डिज़ाइन तैयार करता है एक वेब डिज़ाइनर सिंपल साइट को Professnaoil साइट में बदल देता है |

डिज़ाइन के दो प्रकार कोण कोनसे है ?

डिज़ाइन के दो प्रकार इंजीनियरिंग डिजाइन और औद्योगिक डिजाइन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *