Chat GPT क्या है ? यह कैसे काम करता है और इसके फायदे ? 2023
वर्तमान समय में Chat GPT का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है |
Chat GPT क्या है ?
बहुत से लोगो ने इस नाम को सुना होगा या बहुत से लोग इस नाम को अब सुन रह होंगे, क्युकी इसका विस्तार काफी तेजी से हो रहा है | तो दोस्तों आज हम आपको Chat GPT के बारे में पूरी जानकारी देंगे ,chat GPT क्या है? इसके क्या फायदे है ? यह कैसे काम करता है? Chat GPT जिसका पूरा नाम जनरेटिव प्रिन्टेड ट्रांसफार्मर ( Generativ printed transformer ) इसे ओपन आर्टिफिशल ( open Ai ) द्वारा बनाया गया है ,यह एक प्रकार का चैट बॉट है, इसका मतलब यह ऐसा बॉट है जो आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न को समझ कर विस्तार पूर्वक जवाब प्रदान करता है |
Chat GPT को 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है | इसके यूजर्स की संख्या लगभग 2 मिलियन के आस पास पहुंच चुकी है
Read Also:-Best Online Coaching Classes in Bhilwara – Jaisana Computer Institute 2023
Google के मुकाबले chat GPT कितना कारगर है ?
गूगल और chat GPT के अंतर की बात करे तो गूगल सिर्फ सर्च इंजन है जब यूजर कोई सवाल पूछता है तो यह यूजर की सर्च करने पर उसके रिजल्ट की लिंक को उसके सामने रख देता है ,वही chat GPT यूजर के पूछे गए सवाल का जवाब AI की साहयता से टेक्सट फॉर्म में यूजर के सामने रख देता है,यह बार बार अपने रिजल्ट को बदलता रहता है यह जब तक बदलता है जब तक की यूजर सेटिसफिइड न हो जाए |
Chat GPT को कैसे इस्तेमाल करें?
वर्तमान में इसका इस्तेमाल बिलकुल मुफ्त में किया जारा है साथ ही इसकी साइट पर फ्री में अकाउंट/ आईडी बना सकते है,हालांकि भविष्य में इसका इस्तेमाल करने के लिए लोगो से सामान चार्जेस वसूल किये जा सकते है |
- जो व्यक्ति इस साइट का इस्तेमाल करना कहते है उसे सर्वप्रथम अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन करना है, इसके बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है
- ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसमे Chat.Openai.com सर्च करके इस साइट को ओपन करना है
- ओपन करने के बाद आप यहा अपने ईमेल या जीमेल आईडी का इस्तमाल करके अपना अकाउंट बना सकते है,यदि आपको कंटिन्यू विथ गूगल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है तो आपको उस पर क्लिक करना है
- अब आपको पहला वाला जो बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमे आपका नाम एंटर करना है तथा दूसरे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपने जो नंबर डाले है उस पर ओने टाइम पासवर्ड otp आएगा उसे निचे दिए हुए बॉक्स में फील करना है और वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है
- अकाउंट के वेरीफाई होने के बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए ?
अब तक हम यह जान रहे थे की चैट जीपीटी की है ? यह कैसे काम करता है ? आइये अब हम आपको चेत जीपीटी से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में आपको जनकारी और तरीके बताते है, how to make money from chat GPT
ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए (chat GPT)
आप चैट जीपीटी की मदद से अपना खुद का एक कंटेंट/ ब्लॉग बना सकते है, क्युकी यह टूल आपको एक डीएम नई और यूनिक कटेंट बना कर देता है और इसी के साथ आप इसका इस्तेमाल अपने आर्टिकल को लिखने में भी क्र सकते है यह टूल आपके लिए बिलकुल फ्री और एक दम पावर फुल टूल साबित होने वाला है | आप इन आर्टिकल की मदद से गूगल एडसेंस का अपूर्वल कराकर पैसे कमा सकते है
ChatGPT से कोडिंग लिखकर पैसे कमाए
अगर आप के मन में यह विचार आ रहा हो ,आपको भी वेबसाइट बनाकर एंड्राइड एप्प बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आपके इस काम को यह टूल आपकी मदद करेगा क्युकी इस टूल की मदद से आप कोई भी कोड बड़ी आसानी से लिख सकते है ,
इसी के साथ अगर आपने कोई कोड लिखा है और उसमे किसी प्रकार की गलती रह गयी हो तो भी यह टूल उस गलती को सही कर देता है |
Quora पर Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
क्वोरा एक question & answer प्लेटफार्म है यह पर आप किसी भी सवाल का जवाब(ans.) प्राप्त कर सकते है सवाल के जवाब भी दे सकते है यह पर आपको सवालों के जवाब देने पर पैसे दिए जाते है chat GPT के माध्यम से आप किसी भी सवाल का जवाब आसानी से देकर अच्छे पैसे कमा सकते हो,इसके बाद आप अपने जवाब में AFFILIATE की लिंक देकर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
Business Name suggest करके ChatGPT से पैसे कमाए ?
किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले बिज़नस का नाम डिसाइड किया जाता है क्युकी बिज़नस को उसके नाम से ही पहचाना जाता है
इसलिए आपको कुछ Business name लिखने है यदि आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है तो आप chatGPT की मदद ले सकते है यह टूल आपको बहुत सारे बिज़नस नाम सजेस्ट कर देगा, इसके बाद आपको https://namingforce.com/ पर अकाउंट बनाना है यह पर आप बहुत सारे Business Name के Suggestions देकर अच्छे पैसे कमा सकते हो |
FAQS
यह गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार के सवाल को जवाब लिखित रूप में प्राप्त कर सकते है
जी हा अगर आप भौत कम समय में पैसा कमाने की सोच रहे है तो आपके लिए क्या में ChatGPT एक बहेतरीन टूल साबित होगा ChatGPT पर आप कम कौशल और पूंजी के बिना भौत अधिक पैसे कमा सकते हो |
ChatGPT का पुराना वर्जन अभी मुफ्त है परन्तु इसका update वर्जन GPT 4 अभी फ्री नहीं है
Chat GPT जिसका पूरा नाम जनरेटिव प्रिन्टेड ट्रांसफार्मर ( Generativ printed transformer ) है |
Jhujhar Singh Bhati is the founder and lead trainer at B-TAG Coaching Classes in Bhilwara, Rajasthan. With years of experience in the education sector, Jhujhar is passionate about empowering students and professionals through top-quality training in IT, accounting, and academics. His personalized approach to teaching and commitment to excellence have transformed the lives of many students, helping them achieve their academic and career goals. Dedicated to continuous learning and innovation, Jhujhar aims to create a nurturing environment where every learner can thrive and succeed.